समाजसेवा:अपने पूर्वजों की स्मृति में समाजसेवी ने कराए पांच कन्यायों के विवाह, दान दहेज के साथ की विदाई।

सनसनी खबर 24

नवाबगंज/बरेली । रामलीला सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति गुप्ता पिछले पिता तेजराम गुप्ता की स्मृति में ,माता भागवती गुप्ता की पुण्य तिथि पर विगत चार वर्षों से निर्धन कन्यायों का विवाह कराते आ रहे हैं। आज अपनी माता की चौथी पुण्य तिथि पर भी श्री गुप्ता ने पांच कन्यायों का विवाह सम्पन्त करा कर नव वधुओं को भारी दान दहेज के साथ विदा किया ।

इससे पूर्व सामूहिक कन्या भोज भी कराया गया । नगर के श्री कृष्ण इ0 कालेज के प्रांगण में सम्पन्न हुए इस विवाह समारोह में कालेज के शिक्षकों व पूर्व प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र शुक्ला, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शुक्ला, भाजपा के जिईला उपाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ ही नगर के लोगों ने भाग लेकर वर -वधू को आशीष दिया । विधि विधान के साथ सम्पन्न हुए इस समारोह में क्षेत्र के ग्राम तिगरी की शीतल नरई के रुमसिंह, समुहा वाकरगंज की सोनी दमखोदा के सिंगतरा के रमेश, आसपुर हसनअली की कृष्णा देवी भोजीपुरा के खतोसा के विजयपाल, फरीदपुर के मेहतरपुर करोड़ की राखी जरौर मुश्तकिल के विष्णु तो मेहतरपुर की ही मामनी व यहां के खजुरिया श्रीराम के बलवीर इस दौरान दाम्पत्य बंधन में बंध कर एक दूजे के हो गए ।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page