सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला। 126 विधानसभा आंवला के कस्बा अलीगंज में करबला पर दादा मिया की मजार पर आज मुस्लिम समुदाय की बहिनों ने कुरान शरीफ पढ़के दुआ की कि समाजवादी पार्टी से डॉ. जीराज यादव का टिकेट हो और भारी मतों से जीत हासिल हो। आंवला विधानसभा क्षेत्र से जहां लोग पार्टी से प्रत्याशी के टिकट के लिए हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो कही कुरान शरीफ। जी हां हम बात कर रहे हैं बरेली जिले मे राजनीति के मामले मे हमेशा सुर्खियों मे रहने बाली आंवला विधानसभा क्षेत्र की जहां के लोग ग्राम पंचायत अलीगंज के हनुमान मंदिर पर बैठकर प्रत्याशी के टिकट के हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे थे स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि वह समाजसेवी डाक्टर जीराज यादव का समाजवादी पार्टी से टिकट होने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे हैं लोगों ने बताया डाक्टर जीराज यादव हर वर्ग के लोगों के मसीहा हैं क्षेत्र मे लम्बे समय से गरीबों की मदद करने वाले एक मात्र समाजसेवी हैं। हम सब मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़कर उनका समाजवादी पार्टी से टिकट होने की दुआएं कर रहे हैं।