सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली।जिला बरेली 126 विधान सभा आंवला से निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर जीराज यादव चुनाव मैदान में हैं। पापा को जिताने के लिए बेटा सुचेत यादव गांव गांव जाकर ग्रामीणों से जनसंपर्क करने में लगे हैं। बेटा ग्रामीणों को अपने पापा की नीतियों के बारे में गांव गांव जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क करने में लगे हैं। डॉक्टर सुचेत यादव ने 126 विधानसभा आंवला के ग्राम जोगीठेर, ग्राम जंगबाजपुर , ग्राम बराथानपुर और ग्राम दस्तमपुर में डा. जीराज यादव के लिये जनसंपर्क किया, सर्वजाति का अपार समर्थन मिला, उपस्थित पिता समान बुजुर्गों ने नौजवान साथियों ने माताओं और बहनों ने MLA के चुनाव में फुटबॉल का बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने का समर्थन दिया।