नहटौर मे एसपी पूर्वी ने थाने मे आगामी त्यौहार को लेकर धर्मगुरुओं, कमेटी के लोगे साथ की गोष्ठी
संवाददाता फुरकान मलिक
बिजनौर।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज नगीना पहुँच कर आगामी त्योहार व रामडोल के जुलूस के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस बल के साथ आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गस्त की गई।पैदल गस्त के दौरान उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी, नगीना भी मौजूद रहें। जबकि नहटौर मे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने थाना नहटौर प्रांगण में आगामी त्यौहार व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले जाने वाले रामडोल के जुलूस के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, कमेटी के सदस्यों व क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।
नगीना में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिले की पुलिस सड़कों पर उतारकर लगातार पैदल गस्त करती नज़र आई। एसपी ग्रामीण बिजनौर राम अर्ज ने नगीना पहुंचकर पुलिस फोर्स के साथ नगीना की सड़कों पर उतर कर शहर के सभी चौराहों, बाजारों, गली और मौहल्लों में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। रूट मार्च थाना नगीना से शुरू होकर शहर के बाजार, चौराहों से गुजरते हुए वापस नगीना थाने पहुंचकर समाप्त हुआ।
कानून और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नगीना में पैदल मार्च किया गया है। आगामी त्योहारों में पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करने और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से नगीना में रूट मार्च किया गया है।
इस दौरान पैदल मार्च में एसपी ग्रामीण राम अर्ज के साथ भारी पुलिस फोर्स में सीओ नगीना, थाना प्रभारी नगीना प्रिंस शर्मा, उपनिरीक्षक व थाने के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना नहटौर प्रांगण में आगामी त्यौहार व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकाले जाने वाले रामडोल के जुलूस के दृष्टिगत धर्मगुरुओं, कमेटी के सदस्यों व क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।