रिपोर्टर-कुलदीप सक्सेना।
आपको बताते चलें थाना जहानाबाद शाही चौकी पर सघन चेकिंग अभियान के वक्त शाही बैरियर पर एसएसटी टीम के द्वारा चेकिंग करते समय 10 किलो 902 जीएम चांदी पकड़ी गई जिसमें पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो की जयप्रकाश गुप्ता पुत्र निरंजन लाल गुप्ता उमरिया बाजार वार्ड नंबर 2 थाना अमरिया जनपद पीलीभीत के रहने वाले जिनकी गाड़ी नंबर uk 04Tf46 शाही चौकी पर एसएसटी टीम सतीश चंद्र मजिस्ट्रेट दिगंबर सिंह एसआई कॉन्स्टेबल शिवम कुमार अनुज कुमार मोहसीन खान महिला कॉन्स्टेबल दीक्षा।