सूरज सागर सनसनी खबर 24
आंवला। थाना सिरौली क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी आवला के निर्देशन में एसएसबी पैरामिलिट्री तथा थाना सिरौली के समस्त स्टाफ के साथ ग्राम रामपुरा भूपत नगर ग्राम अजमेर ग्राम केसरपुर ग्राम पंलथा ग्राम लीलोर ग्राम बियोदेन खुर्द में पैदल मार्च किया गया तथा समस्त ग्राम वासियों से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की तथा साथ ही अवगत कराया गया कि यदि किसी ने मतदान में किसी प्रकार का कोई विघ्न उत्पन्न किया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी थानाध्यक्ष सिरौली जनपद बरेली।