महाशय राम स्वरूप जूनियर हाईस्कूल भूड़ बरेली में नेताजी की मूर्ति स्थापित होगी- जगदीश चन्द्र सक्सेना

सूरज सागर संवाददाता बरेली

बरेली. कायस्थ चित्रगुप्त महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने अपने साथियों के साथ जाकर सैन्ट राम स्वरूप कान्वेंट प्रेमनगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्री सक्सेना ने बताया कि वर्ष 2006 में उनके द्वारा कान्वेंट प्रांगण में स्थापना हेतु नेताजी की मूर्ति जयपुर से मंगवाई थी परन्तु नगर निगम से अनुमति न मिलने के कारण मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी.
कायस्थ महासभा व कान्वेंट परिवार संयुक्त रुप से 12 वर्षों तक हर वर्ष नेताजी जयंती पर इसी मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे।
अन्त में सभासद गौरव सक्सेना की पहल पर सर्वसमाज के सहयोग से चार वर्ष पूर्व नेताजी की आदमकद मूर्ति स्थापित हो सकी.
श्री सक्सेना जयपुर से मंगवाई मूर्ति की स्थापना शीघ्र ही महाशय राम स्वरूप जू० हाई स्कूल, भूड़ बरेली में करवायेंगे. श्री सक्सेना ने नेताजी जयन्ती को पराक्रम दिवस धोषित करने हेतु केन्द्र सरकार को तथा भव्य आयोजन हेतु अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला बरेली को साधुवाद दिया।
जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मो०- 9219196917

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page