संवाददाता सूरज सागर

बरेली। एस०एम०खान पब्लिक स्कूल में आयोजित गृहविज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा सफ़लतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाकर शिक्षकों से वाहवाही पाई।

इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री बब्लू अंसारी ने अतिथि के रूप में मौजूद सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा को बुके देकर स्वागत किया।

इस दौरान ज़ैनब फ़ातिमा ने कहा कि, इस प्रकार की परीक्षाएं छात्राओं के व्यावहारिक ज्ञान को मज़बूत करती हैं और उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं।

इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एड० हूरिया रहमान ने कहा कि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रयोग किया है।

इस मौके पर शिक्षिका सीमा, मुस्कान, माहेनूर, मो० समीर, मो० अलीम तथा छात्राएं यशा, महविश, महक, अलीशा, ज़ुलेखां आदि मौजूद रहे।