छात्र संघ जिला उपाध्यक्ष सुनील गंगवार ने धूम धाम से मनाई विवाह की11 वीं वर्षगांठ।

समाजसेवी रमेश गंगवार सहित क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने दीं शुभकामनाएं

सनसनी खबर 24
नवाबगंज । भाजपा की छात्र संघ इकाई के जिला उपाध्यक्ष सुनील गंगवार उनकी पत्नी ममता गंगवार के विवाह की11 वीं वर्ष गांठ पर क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने वधाई दी ।
छात्र नेता के ग्रह ग्राम पृथ्वीपुर नवदिया में उनकी वैवाहिक वर्षगांठ बडी ही धूम धाम से मनाई गई । इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा नेता रमेश गंगवार के साथ ही प्रधान छत्रपाल गंगवार, नरेन्द्र गंगवार, अशफाक अंसारी, अंकित ठाकुर, खरगसेन, बाबूराम , वीरेन्द्र साध आदि समाजसेवी रमेश गंगवार की युवा टीम मौजूद रहे प्रधानों के साथ ही रमेश गंगवार के समर्थकों ने हजारों की संख्या में पहुंचकर बधाई दी सुनील गंगवार उनकी पत्नी ममता गंगवार को लोगों ने ढेर सारी बधाइयां दी जैसे कि आपको बताते चलें ग्राम पृथ्वीपुर नदिया के रहने वाले हैं और अपनी पत्नी के साथ नवाबगंज में वाटर प्लांट खोलकर नवाबगंज में रहते हैं पर उनको अपने गांव से इतना ज्यादा लगाओ है के नवाबगंज में शादी की सालगिरह ना मना कर उन्होंने अपना गांव ही चुना जब हमने सुनील गंगवार से पूछा कि आप कस्बे में ना मना कर गांव में अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया मैं समाजसेवी रमेश गंगवार के नक्शे कदम पर चलता हूं और यही मैं अपने आप को मानता हूं समाजसेवी रमेश गंगवार मेरे बड़े भाई हैं वह शहर में रहा कर हर संडे को अपने गांव जनता दरबार लगाते हैं ऐसे ही मैं उनके नक्शे कदम पर ही चलना चाहता हूं इसीलिए मैंने अपने साथियों से सबसे कहा मैं अपने गांव में ही अपनी शादी की सालगिरह मना लूंगा लोग उनके गांव हजारों की तादाद में लोग,पहुंचे और दोनों को ही शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई दी ।

जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page