फरीदपुर बरेली/फतेहगंज पूर्वी।नगर फतेहगंज पूर्वी से खेड़ा बझेड़ा रोड पर बिलपुर क्रासिंग पर आज दोपहर खेड़ा बझेड़ा की ओर से आ रहा एक गन्ने का ओवरलोड ट्रक क्रॉसिंग से पहले लगे हाइटगेज में फंस गया।
जिसकी वजह से जाम लगने लगा किसी तरह ट्रक चालक ने गन्ने को कम करके ट्रक को निकाला तब तक क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लग गई इसी बीच ट्रेनों के लगातार निकलने के कारण फाटक को बार बार देर तक बन्द रखना पड़ा।
जिसके कारण करीब एक घण्टे तक जाम लगा रहा था जाम के दौरान फतेहगंज के देहात क्षेत्र से आने वाली गन्ने की ट्रालियां व मोटरसाइकिल सवार भी जाम में फंसे रहे थे।
अधिकांश क्रासिंग रहती है देर तक बन्द।नगर में आने वाली मात्र एक बिलपुर क्रासिंग पर देहात सहित बदायूं, फरूखाबाद ,की तरफ के भी वाहन निकलते हैं और आये दिन क्रॉसिंग बहुत देर देर तक बन्द रखी जाती है।जब हाइवे पर जाम लगता है तो इसी लिंक रोड से वाहनों को निकाला जाता है।कई कई ट्रेनें एक साथ निकलने के बाद ही फाटक को खोला जाता है जिसकी वजह से क्रासिंग पर जाम लग जाता है।
संवाददाता उत्तम शंखधार की रिपोर्ट।