नूह में आज की ब्रज मण्डल यात्रा का समर्थन,पूजा करने से हमको कोई नही रोक सकता,धार्मिक आयोजनो में सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रसाशन की -अतुल मिश्रा

Sansani khabar 24

नूह/हरियाणा

आज केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक़ अतुल मिश्रा जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक की इजाजत देने के बजाय हरियाणा सरकार ने जिस तरह
से धारा 144 लगाकर तथा यात्रा की अनुमति न देने की बात पर कहा कि ये हमारा धार्मिक मामला है और हमको पूजा करने से कोई नही रोक सकता,हरियाणा सरकार को यदि धार्मिक उन्मादियों से खतरा है तो वो यात्रा को सुरक्षित पूरी करवाये,ये प्रसासन की जिम्मेदारी है।

आपको बताते चले कि आज हरियाणा सरकार ने नूह की हिंसा को देखते हुए आज के सावन के आखिरी सोमवार को जलाभिषेक पर रोक लगा दी है,जिसका हिन्दू संगठन विरोध कर रहे है।

केसरिया हिन्दू वाहिनी नूह के मामले में शुरुआती घटनाक्रम से ही साथ है और आज भी हरियाणा की केसरिया हिन्दू वाहीनी की टीम प्रदेश अध्यक्ष जयवीर यादव के नेतृत्व में जलाभिषेक के लिए निकलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page