आंवला में सय्यद आबिद अली को मिल रहा भारी जनसमर्थन, लगातार बढ़ रहा काफिला

आंवला में सय्यद आबिद अली को मिल रहा भारी जनसमर्थन, बढ़ रहा काफिला

नगरवासियों में आबिद अली की स्वच्छ सौहार्दपूर्ण छवि की सराहना

रिपोर्टर बबलू सागर आंवला बरेली।

बरेली । आंवला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी के चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सय्यद आबिद अली का जनसंपर्क अभियान दिन प्रतिदिन तेज हो गया है आबिद अली के समर्थन में भी काफिला लगातार बढ़ रहा है आपको बता दें जनता के दुख दर्द में शामिल होने वाले हर वक्त गरीब, असहायों की मदद करने वाले शांति सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिए जाने वाले प्रत्याशी सय्यद आबिद अली को आंवला नगर की आबाम ने भी अपना हक अदा करने का मन बना लिया है जानकारों की मानें तो नगर आंवला में सपा प्रत्याशी सय्यद आबिद अली इस बार अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहे हैं सय्यद आबिद अली जन संपर्क के दौरान लगातार लोगों के बीच पंहुचकर व्यवहारिक रूप से ,सर्व धर्म ,सर्व समाज का सम्मान करते हुए नगर आंवला में पूर्व मे चेयरमैन पद पर रहते हुए उनके द्वारा कराए गए कार्यों की विशेषताएं बताकर पुनः नगर आंवला के चहुंमुखी विकास हेतु अपनी प्राथमिकताएं गिनाने का कार्य कर रहे हैं जानकारों की मानें तो जो कि नगर वासियों को भी बेहद पसंद आ रही हैं सय्यद आबिद अली ने नगर आंवला में नगर वासियों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर निम्न कार्यों को कराने का भरोसा दिलाया है सय्यद आबिद अली के अनुसार वे आंवला नगर को स्मार्ट सिटी बनायेंगे,ई रिक्शा चार्ज करने के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगवाना, हाईटैक सड़कों का निर्माण करायेंगे, नगर के सभी गांव का चहुंमुखी विकास, गरीब बुजुर्ग महिलाओं को साठ साल पेंशन बनवाने के लिए घर घर सर्वे करायेंगे,पक्का कटरा अली मोहम्मद खां मकबरे का सौंदर्यीकरण एक करोड़ लागत से होगा, महापुरुषों के नाम से चौराहों व पार्कों का सौन्दर्यकरण,ऐसे 23 मुख्य कार्यों को नगर आंवला में प्राथमिकता के आधार पर कराने की सय्यद आबिद अली ने घोषणा की है साथ ही आंवला नगर वासियों से आगामी 11 मई की साईकिल के बटन को दबाकर उन्हें जिताने की अपील कर रहे हैं

नगर आंवला में लगातार चल रहे जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्‍याशी सय्यद आबिद अली के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह, नगर अध्यक्ष मशकूर खां, आंवला निकाय चुनाव प्रभारी गौरव जयसवाल, सह प्रभारी अतुल पाराशरी, पूर्व नगर अध्यक्ष अफसर खां, पूर्व चेयरमैन रईस अहमद, जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव, भूपेंद्र सिंह, शारिक चौधरी, डॉक्टर अशोक कुमार यादव, इमरान अली, मतीन शेख, वैभव तिवारी, अभिषेक मिश्रा, कासिम, आदिल शेख आदि समर्थक गति प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page