संवाददाता विमल सिंह कि खास रिपोर्ट
गौरी शंकर महादेव शिव मंदिर मगरी नवादा नवादा अति संवेदनशील होते हुए प्रशासन मसतैज रहा शांतिपूर्वक झांकी निकलवाने का कार्य किया कोई अनियमितता नहीं पाई गई ग्राम नवादा से किसान मोर्चा से प्रेम किशोर गंगवार भागीरथ गंगवार भैरव प्रसाद कश्यप बुद्धसेन कश्यप गोकुल प्रसाद कश्यप चिंता प्रसाद गंगवार डॉक्टर चुन्नी गंगवार लालता प्रसाद गंगवार देवप्रकाश श्रीवास्तव गंगाराम कश्यप गंगाराम गंगवार आदि ने व्यवस्था को देखते हुए शांतिपूर्वक नवमी की झांकी को निकलवाया नमस्कार