सनसनी खबर 24
खबर जिला बरेली तहसील नवाबगंज से आपको बता दें इस समय बुखार आकर पलेटस कम हो जाना और खून की मात्रा भी शरीर से बिल्कुल कम हो जाना जिसको लेकर नगर वासियों व ग्रामीण वासियों में एक दहशत का माहौल बना हुआ है क्योंकि बुखार आने पर प्लेटे कम हो जाना और व्यक्ति की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर खून की कमी हो जाना जिसको लेकर नवाबगंज नगर की जनता व ग्रामीण क्षेत्रों की जनता बहुत ज्यादा परेशान है बुखार आने पर पूरी तरह से सर्तकता बरतें और डॉक्टर को जरूर दिखाएं और सही से अपना इलाज कराएं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर सभी लोग अपने अपने घरों के आसपास में गंदगी ना फैलने दें और गंदगी को ना पनपने दें आसपास में भरे दूषित पानी को भी इकट्ठा ना होने दें और अपने घर में भी साफ सफाई पर पूरी तरह से विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस समय इस बुखार का प्रकोप नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिल्कुल पूरी तरह से छाया हुआ है जिससे कई मौतें नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो गई हैं इससे बचने के लिए सभी नगरवासी एवं ग्राम वासियों को आस पास पड़ोस में भरे गंदे पानी घरों में गंदगी और साफ सफाई पर बिल्कुल पूरी तरह से ध्यान रखें जिससे इस बीमारी से बचने के लिए आपको अपने आस पास पड़ोस में छिड़काव कराएं और डेंगू बुखार जैसी बीमारी को बिल्कुल खत्म करें इस इस डेंगू बुखार जैसी बीमारी से ना जाने कितने घरों के चिराग और कितने माँ का सुहाग और ना जाने कितनी बहनों का भाई और कितनी भाइयों की बहनों को इसने अलग कर दिया है इसीलिए इससे बचने के लिए साफ-सफाई और गंदगी पर पूरा ध्यान दें बुखार आने पर डॉक्टर को पास जरूर जाएं और सही से इलाज कराएं मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और कामना करता हूं आप सभी नगर वासियों ब क्षेत्रवासियों के परिवार को ईश्वर हमेशा सदा सलामत रखे सभी के परिवार को सुरक्षित रखें और आप सभी के परिवार हमेशा ठीक रहें स्वस्थ रहें ईश्वर आपकी और आपके परिवार की हमेशा रक्षा करें और आपका परिवार हमेशा खुश रहे आप सभी लोग अपने आसपास भरे गंदे पानी और नल नालियों को हमेशा साफ रखें और गंदे पानी को एक जगह पर इकट्ठा ना होने दें जिससे नई-नई बीमारियां भी पैदा ना हो और आप सभी लोग भी अपने गांव का नगर में इस बीमारी से बचने के लिए एक दूसरे की मदद करें ज्यादा से ज्यादा गलियों में अपने और घरों में छिड़काव करें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें जिससे इस बीमारी से सभी लोगों को छुटकारा मिल सके।
संवाददाता कुलदीप सक्सेना