रिपोर्ट-विकास कुमार बदायूँ
जांच मिलते ही उप जिलाधिकारी सदर ने गांव में पहुंचकर तालाब और शमशान की भूमि पर हुए अवैध कब्जे की जांच।
बदायूँ। विकास खंड जगत के ग्राम कथरा खगेई में लेखपाल सत्येंद्र ने तालाब शमशान भूमि की जमीन का अवैध बैनामा करा दिया जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ग्रामीणों ने परेशान होकर जिला अधिकारी को शिकायत की जिला अधिकारी मनोज कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर को जांच सौंप दी दिन शुक्रवार को एसडीएम सदर ने कथरा खगेई में पहुंचकर पंचायत भवन में ग्रामीणों को इकट्ठा करके पंचायत की ग्रामीणों की शिकायत सुनकर एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तालाब में जा रहे पानी को नाले से मिट्टी हटवा कर तुरंत पानी को खुलवा दिया एसडीएम सदर ने लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए
आपको बता दें कुछ साल पहले कुछ लोग अपनी जमीन को छोड़कर पाकिस्तान चले गए उनके खाली जमीन को देखकर बीबीपुर के कुछ लोगों ने लेखपाल से सांठगांठ कर तालाब का बैनामा अपने नाम करा लिया और तालाब के पास बने श्मशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत होने लगी थी बीबीपुर के कुछ लोगों ने नाले में मिट्टी डालकर गांव के पानी को तालाब में जाने से रोक दिया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त था मौके पर पहुंचकर एसडीएम सदर ने तुरंत नाले को खुलवा कर तालाब मैं पानी जाने को कहा और कहा कि अगर इस पर कोई भी अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी
उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी की तालाब की जमीन का अवैध तरीके से बैनामा किया गया है और श्मशान की भूमि पर अवैध कब्जा किया है इस शिकायत को लेकर हम आज मौके पर पहुंचे और सभी लोगों से राहत दी है कि तालाब और श्मशान की भूमि सरकारी है इस पर किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध कब्जा ना किया जाए ऐसा कोई करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सचिव रीना पाठक, नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह भदौरिया, कांस्टेबल अर्जुन व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।