रिपोर्ट-सूरज सागर।
आंवला। शनिवार् को जिला बरेली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भमोरा पर 108 वा 102 के ई एम टी एवं पायलट को लखनऊ से आये हुए ट्रेनर रिज़वान आलम के द्वारा सभी ई एम टी एवं पायलट को ट्रैनिंग करवाई गई जिसमे इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन एवं पायलट को गंभीर मरीजों को कैसे प्राथमिक उपचार देते हुए सही सलामत हॉस्पिटल तक ले कर जाएं।ई एम टी वा पायलट को ट्रेनर रिज़वान आलम जी के द्वार ऑक्सीजन,नैबुलाईजर, ब्लडप्रेशर चेक करना सी पी आर करना,स्टेचर का प्रायोग तथा एम्बुलेंस की साफ सफाई एवं दवाओ का रख रखाव और आकस्मिक परिस्थिति मे कैसे कार्य करना है इसकी जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि 108 वा 102 को संचालित करने बाली संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस समय समय पर सभी ई एम टी वा पायलट कि आवश्कता अनुसार ट्रैनिंग करवाती रहती है ताकी किसी भी आकस्मिक परिस्थिति मे हम लोग गभीर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके।102 वा 108 बरेली जिला मे 108 कि सभी एम्बुलेंस के होट स्पॉट बना दिये गए है सभी एम्बुलेंस अपने हॉट स्पॉट पर रहेंगी जिससे कॉल आने पर् मरीज को तुरंत एम्बुलेंस सेवा मिल सके ये एक नि:शुल्क सेबा है वा कोई भी व्यक्ति किसी भी इमरजेंसी मे टोल फ्री नंबर 108 वा 102 पर कॉल कर के एम्बुलेंस कि निशुल्क सुबिधा ले सकते है। ट्रैनिंग मे जिला प्रोग्राम मैनेजर सूर्य कुमार जिला प्रभारी समर श्रीवास्तव वा इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन दया शंकर राम गोपाल ओमवीर अरविन्द पंकज सर्वेश वा पायलट आदि मोजूद रहे|