रिपोर्ट-सूरज सागर।
आंवला। आंवला तहसील क्षेत्र के गांव खैलम में अनुराधा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। प्रसूता के पति चन्द्र गुप्त ने इसकी सूचना 102 एम्बुलेंस को फोन पर दी। जानकारी देने के कुछ ही मिनट बाद ईएमटी दया शंकर पायलट धर्मेन्द्र एंबुलेंस लेकर खैलम गांव पहुंच गए। इसके बाद बहुत प्रसूता को एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल निकल गए। लेकिन कुछ दूर पहुंचते ही रास्ते में प्रसूता की प्रसव पीड़ा बड़ गई। जिसके बाद एंबुलेंस में तैनात मेडिकल स्टाफ ने आनन-फानन में प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसव के बाद महिला ने लडके को जन्म दिया। इसके बाद एंबुलेंस स्टाफ ने बिना किसी देरी के महिला और बच्चे को सीएचसी मझगवा में भर्ती करवाया चिकित्सक के मुताबिक़ जच्चा-बच्चा दोनों एकदम सुरक्षित हैं