प्रा.वि.मटिया नगला में स्मार्ट तरीके से धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव।

संवाददाता सूरज सागर

लैपटॉप व प्रोजेक्टर के माध्यम से वीरों की गाथा व स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीदों के जीवन की ऑनलाइन सुंदर झांकी प्रस्तुत की

बच्चों ने करी आज़ादी की लड़ाई से संबंधित स्थलों की वर्चुअल सैर

बरेली। एडी बेसिक विनय कुमार, बीएसए संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर विकास कुमार के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में स्मार्ट तरीके से व धूमधाम से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें लैपटॉप व प्रोजेक्टर के माध्यम से वीरों की गाथा का सचित्र बखान किया गया, स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीदों के जीवन की ऑनलाइन सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई।
साथ ही बच्चों ने आज़ादी की लड़ाई से संबंधित स्थानों की वर्चुअल सैर की। राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि सात दिन चलने वाले इस अमृत महोत्सव के प्रथम दिवस विद्यालय में एक अमृत कलश की स्थापना की गई और मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा लाई गई एक मुट्ठी मिट्टी के साथ माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा निर्देशित पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई और मिट्टी को कलश में संरक्षित किया गया। हफ्ते भर में शासन के निर्देशानुसार अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। देश भक्ति से ओत प्रोत नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। वीरों की गाथा सुनाई गई और वीरों के नाम से पौधारोपण किया गया। स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीदों के जीवन की ऑनलाइन सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई। स्वतंत्रता दिवस व देशभक्ति पर आधारित कविता, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी में सुंदर भाषण दिया।
ऑनलाइन शैक्षिक कठपुतली प्रदर्शन व ऑनलाइन प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को आजादी से संबंधित विभिन्न स्थानों की सैर और आनंद भवन व अन्य म्यूजियम भी दिखाए गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ममता, राजनेश सिंह, गुड्डू, सहायक अध्यापक लोचन सिंह के साथ राहुल सिंह, विमलेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनवती व रूपदेवी का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page