रिपोर्ट-सूरज सागर।
आंवला। थाना विशारतगंज क्षेत्र के अखा गांव और रामगंगा के मध्य रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध का क्षत-विक्षत शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक की शिनाख्त अखा गांव निवासी सुरेश यादव 60 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची बिशारतगंज पुलिस को मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक सुरेश बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के थे और रोजाना ही वह गांव से पैदल-पैदल रामगंगा में जाकर स्नान करते थे और पूरे दिन राम गंगा के किनारे बने मंदिर में सेवा करते थे। शाम होने पर वापस आ जाते थे। मृतक के भतीजे पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि सुरेश को कम सुनाई देता था। पुष्पेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक सुरेश बीती 17 अक्टूबर को सुबह घर से राम गंगा स्नान करने गए थे और उसके बाद वापस घर नहीं लौटे रात होने पर स्वजनों ने उनकी काफी तलाश की किंतु कोई सुराग नहीं लगा। इसके अगले दो दिनों तक परिवार के लोग रिश्तेदारों के अलावा हर संभावित स्थान पर सुरेश की तलाश करते रहे किंतु उनका कोई पता नहीं लगा। गुरुवार की सुबह गांव के कुछ चरवाहे रेलवे ट्रैक के पास से गुजरे तो उनके साथ चल रहे कुत्तों ने भौंकते हुए झाड़ियों से कपड़ों को पकड़कर किसी सब को बाहर खींचना शुरू कर दिया। चरवाहों ने देखते ही मृतक की शिनाख्त अखा गांव निवासी सुरेश यादव के रूप में कर दी। सूचना पर थोड़ी ही देर में परिजनों के साथ भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसआई जावेद अख्तर ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से आभास हो रहा है मृतक सुरेश यादव रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे कम सुनाई देने के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और पीछे से ट्रेन से लगी टक्कर के कारण वह झाड़ियों में जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।