रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ । कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर से लापता युवक का तीसरे दिन बृहस्पतिवार को एक शव तालाब में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत्यक द्वारिका प्रसाद की पत्नी जावित्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति 11 फरवरी दिन मंगलवार की दोपहर में गुमशुदा हो गया था । उसके पति द्वारिका प्रसाद को इकबाल निवासी कस्वा देवरनियाँ का युवक अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था । उसके बाद उनका कुछ दो दिन वीतने पर कुछ पता नही चला । तो महिला जावित्री देवी एव के परिजनों ने उसके मृत्यक पति द्वारिका प्रसाद को तलाशने की काफी कोशिश की पर उनका कुछ पता नहीं चल सका । महिला ने बताया कि उसका पति काफी समय से राज फिश हैचरी पर चौकीदारी का काम करता था । और छः महा से इकवाल ने उसका वेतन भी नहीं दिया है । और रुपये न मिलने पर मृत्यक द्वारिका प्रसाद का कुछ दिन पूर्व इकवाल से काफी झगडा हुआ था । तो महिला ने तहरीर देकर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी । आज दिन बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 11 बजे महिला जावित्री के पति का शव गांव धर्मपुर के मजरा विच्छपुरी के राज हाजी फिश हैचरी के एक तालाब में तीन मीटर पानी के अन्दर पड़ा मिला । साथ ही उसके पति के कुछ कागजात और छोटा मोटा सामान और मोबाईल फोन मौके से तालाब के किनारे पर पड़ा मिला । मृत्यक की पत्नी जावित्री देवी ने अपने पति की हत्या का अरोप लगाते हुए देवरनियाँ कोतवाली में तहरीर दी है । मगर पुलिस ने देर शाम तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है ।,,,,,, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिल गई है । अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है ।पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। और आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है ।