आंवला। थाना आंवला क्षेत्र के गांव खरकपुर निवासी लेखराज का पुत्र नरेंद्र पाल 14 वर्षीय सुबह घर से खेत पर बथुआ काटने गया था। पड़ोस के खेत में कटीले तार लगे थे। जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा था जोकि बथुआ काटते समय किसी तरह से तारों से वह टच हो गया जिससे उसे करंट लग गया और वह करंट से चिपक गया बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के किसानों ने उसके परिवार वालों को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक किशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पर पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोतवाल सहित भारी पुलिस बल पहुंचा और मृतक किशोर के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।
ग्रामीणों ने बताया मृतक के पिता बहुत गरीब व्यक्ति हैं उनके दो पुत्र थे जिसमें बड़ा पुत्र मृतक ही था जिसके करंट लगने से मौत हो गई। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है और कोहराम मचा हुआ है।
संवाददाता सूरज सागर।