रिपोर्ट सूरज सागर
बरेली। आज दिनांक 11/02/2023 को ब्लॉक् संसाधन केंद्र अलीगंज पर प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ।जिसमें ललित पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष और अनिल कुमार सिंह को ब्लॉक मंत्री पद पर चुना गया।

प्रदीप सागर जिला संगठन मंत्री पद पर,नेहा आंनद वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष एवं गुड्डी सरोज महिला उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए।चुनाव में जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार,के0सी0पटेल,सत्य प्रकाश गंगवार,कौशल गंगवार,संघमित्रा गौतम,रेवती नंदन,पुष्पराज सिंह,जैनेन्द्र भारद्वाज, सुधेन्द्र सिंह,जोगराज सागर आदि लोग उपस्थित रहे।