रिपोर्ट-सूरज सागर।
बरेली। 300 बेड कोविड कमांड सेंटर बरेली में ई.एम.आर.आई ग्रीन हेल्थ सर्विस के द्वारा एंबुलेंस 102/108 में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और पायलट ने इमानदारी पूर्वक कार्य करने शपथ ली इस शपथ में मरीज व तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार एवम् सबसे अच्छी देखभाल करने और अन्य बातों के साथ मरीज की जीवन की रक्षा करने का भी प्रण लिया गया। इस कार्यक्रम में
क्वालिटी से कार्तिकेय शर्मा, ईएमएलसी से सैलेंद्र,अभिषेक, ऑपरेशन हेड नरेश सरोठ, एवम् जिला प्रभारी महादेव सोनकर,समर श्रीवास्तव ,मोतीराम , आदि उपस्थित रहें।