बहेड़ी/बरेली। थाना क्षेत्र के गांव डूडाशुमाली निवासी एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में बीती 14 अगस्त को मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पति, समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर ससुर,जेठ, जेठानी तथा ननद और ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में मृतका के पति उमेश व ढाकन लाल ससुर को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज भी भेज दिया है। पीड़ित रामप्रकाश निवासी ग्राम दलपतपुर ने मुख्यमंत्री व उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजकर बेटी की हत्या के मुकदमे में जो जेल जाने से आरोपी रह गए उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया है कि मामले को लेकर विपक्षी समझौता करने को लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मुकदमे की विवेचना कर रहे अधिकारी भी मेरी बात की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इस लिए आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं।
