नवाबगंज । पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही बाइक की टक्कर लगने से रोड पार कर रहे साइकिल सवार की मौत हो गई ।
पीलीभीत के कनाकोर वासी नवी अहमद का पुत्र नासिर अपनी छोटी बहन राजबीन को लेकर अपनी अपाचे बाहक से यहां हरदुआ मै चेहल्लुम का मेला देखने आ रहा था l अपराहन ढाई तीन के लगभग ग्राम गरगइया वासी सफीक अहमद के पुत्र अकील अहमद45 वर्ष को तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी, अकील अहमद साइकिल से कहा जाने के लिए रोड पार कर रहे थे। इस टक्कर में अकील अहमद उछल कर दूर जा गिरे तो उन्हें टक्कर मारने के बाद बाइक एक टुकटुक से टकराने के बाद खोखे से टकराकर गिर गई जिससे बाइक चालक नासिर भी घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल अकील अहमद को लेकर सीएचसी पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | घायल बाइक चालक नासिर को भी स्थिति गम्भीर होने पर महानगर भेजा गया है।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट