संवाददाता सूरज सागर बरेली
बरेली। रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
बताते चलें कि इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है। इस वर्ष भद्रा के कारण राखी का पर्व 30 और 31 अगस्त को 2 दिन मनाया गया। राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है। इस पर्व का इंतजार हर बहन को बहुत बेसब्री से रहता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई राखी बंधवाकर हर संकट से बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को शुभकामनाएं और हार्दिक बंधाई दिए। भद्रा नक्षत्र लगने के बाद भी भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास एवं समर्पण का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।