सनसनी खबर 24
नवाबगंज । किसी बात को लेकर आज दोपहर में दो अधिवक्ताओं के बीच तकरार हो गई । जिस पर आवेश में आए एक अधिवक्ता ने बार हाउस के बाहर लगा फल का ठेला पलट दिया, मामला पुलिस में पहुंचने के बाद स्थिति बिगड़ती देख अधिवक्ता द्वारा खेद व्यक्त करने पर ही मामला निबट सका ।

हुआ यूं कि बार के पूर्व कोषाध्यक्ष ने बार रूम में अपने बिस्तर से लगी विण्डो के पास अपना तख्त डाल रखा है, जिसके नीचे एक पशुप्रेमी अधिवक्ता ने आवारा कुत्तों के ठंड से बचाव हेतु पुआल वगैरा डाल दिया था । जिसे लेकर आज दोपहर में दोनो अधिवक्ताओं के मध्य तकरार हो गई । तकरार बढ़ने पर आवेश में आए अधिवक्ता ने पूर्व कोषाध्यक्ष के तख्त से सटकर खड़ा होने वाला फल का ठेला पलट दिया । कुछ अधिवक्ता की इस हरकत से खिन्न अधिवक्ता फल विक्रेता को लेकर कोतवाली पहुंच गए और कुछ ही देर में कोतवाली में लोगों का जमघट लग गया और दोनों पक्षों में खासी कहासुनी होते देख कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने आहत फल विक्रेता से तहरीर लेकर आने को कहा । लेकिन सारे वकीलो ने इसका विरोध किया और वकील फल व्यापारी के साथ हो गए स्थिति अपने विपरीत होते देख आरोपी अधिवक्ता द्वारा गलती मानकर अफसोस जाहिर करने पर ही मामला सुलट सका । इस बीच बार के पूर्व कोषाध्यक्ष ने अधिवक्ताओं का हस्ताक्षर अभियान चलाकर आरोपी अधिवक्ता को बार से निष्कासित करने की मुहिम भी शुरु कर दी थी ।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट