रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
देवरनियाँ। कोतवाली देवरनियां के एक गांव निवासी एक युवती का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें उसने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ सेमीखेड़ा के एक मंदिर में शादी कर ली है जिस पर उसके परिजन उसे परेशान कर रहे हैं युवती वीडियो में बता रही है कि उसने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका का डाल रखी है।
वहीं युवती वीडियो में कह रही है । कि जब उसकी शादी की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई , तो उन्होंने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया ।
और उन्होंने उसके साथ तांत्रिक विद्या की तथा उसके बाल आदि भी काटे उसने इसकी शिकायत देवरनिया कोतवाली पुलिस से की तो इंस्पेक्टर देवरनियां दिनेश कुमार शर्मा ने युवती को कोतवाली बुलाया और सपुर्दगी तौर पर उसकी मर्जी जाननी चाहि तो उसने बताया
कि वह अपने नाना नानी के घर जाना चाहती है। पुलिस ने युवती को उसके नाना नानी के घर भेज दिया ।
युवती का आरोप है, कि जब वह अपने नाना नानी के साथ जा रही थी । तभी रास्ते में उन्होंने ऑटो को सेमिखेड़ा के पास एक कार में बैठने के लिए ऑटो को रुकवाया तो युवती ने देखा कि कार में कुछ नकाब पोश लोग बैठे थे ।
जो उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाना चाह रहे थे। अनहोनी की आशंका से वह वहां से अपनी जान बचाते हुए भाग निकली और वह अपने पति केशव गंगवार के पास पहुँच गई ।
युवती ने वीडियो वायरल कर बताया कि वह जहां है सुरक्षित है ।उसने अपने परिवार वालों से उसका पीछा न किए जाने की गुजारिश की है । साथ ही उसके पति और ससुराल पक्ष को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है ।
और कहा है कि अगर मेरे पति या ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई हादसा होता है । तो मेरे मायके वाले जुम्मेदार होंगे ।
,,,,,,,,, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है ।पुलिस को अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । फिलहाल युवती की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह तत्परत है । युवती बालिग है और अपना अच्छा बुरा सोच सकती है । किसी लड़की के बताए गए नामो के आधार पर उनको बोंड किया गया है ।