अलीगंज/बरेली। थाना क्षेत्र अलीगंज के गांव अनिरूद्धपुर में विना किसी विभागीय परमीशन के कई हरे भरे आम के पेड़ काट दिए गए। वन विभाग के एक जिम्मेदार कर्मचारी ने बताया कि बीते मंगलवार को अनिरूद्ध पुर में राहुल मिश्रा का बाघ है आम का बाग है उसमें मंगलवार को लगभग आधा दर्जन आम के हरे भरे पेड़ बिना परमिशन कटवा दिए सूचना पर पहुंचे वन विभाग टीम ने लगभग आधा दर्जन हरे आम के पेड़ों को विना किसी विभागीय परमीशन के गोपाल शर्मा ठेकेदार व अन्य लोगों द्वारा काटा गया है सूचना वन विभाग के डिप्टी रेंजर अभिनाश गंगवार को दे दी गई है।

बताया जाता है मंगलवार को आम के पेड़ काटते समय सूचना थाना पुलिस को दी गई थी थाना पुलिस के दरोगा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
मंगलवार की रात को ही आम के पेड़ों की लकड़ियों को ठिकाने लगा दिया गया।
वहीं पृकरण के संबंध में वन विभाग डिप्टी रेंजर अभिनाश गंगवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कई आम के पेड़ों को विना किसी विभागीय परमीशन के काटा गया है आरोपियों के विरूद्ध थाना अलीगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।
रिपोर्ट बबलू सागर के साथ सूरज सागर आंवला बरेली।