बरेली। देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के वकैनियाँ स्वाले गांव में अपने मायके में पिता बुद्धसेन के यह रह रही हैं ।विवाहिता हरनन्दी ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2019 में रवि प्रकाश पुत्र कंचन लाल निवासी जमुनिया कोतवाली देवरनियाँ के साथ हुई थी।
विवाहिता का आरोप है कि उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज़ दिया था। उसकी शादी में तीन लाख रुपए नगद, सुपर स्पे लैण्डर मोटरसाइकिल, फर्नीचर, जेवर आदि व घरेलू सामान आदि में लगभग दस लाख रुपए खर्च किए थे।
विवाहिता ने बताया कि उसके पति रवि प्रकाश , सास कृष्णा देवी , ससुर कंचन लाल , नन्दन अंजली आदि कम दहेज लाने का ताना देते थे । और जब कि सुपर स्पलैण्डर मोटर साईकिल , 350000 रुपये नगद सोने के कुन्डल आधा तोला दिये थे ।
अब और विवाहिता से तीन लाख रुपए की मांग करते थे। जब विवाहिता ने बताया कि उसके मायके वाले और इससे ज्यादा नहीं दे सकते तो वें सभी उसको गंदी गंदी गालियां देते और मारपीट करते थे ।
विवाहिता से तीन लाख रुपए की मांग की उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट कर केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया । और विवाहिता हरनन्दी का ( पति ) रवि प्रकाश पुत्र कंचन लाल , ( सास )कृष्णा देवी पत्नी कंचन लाल , ( नन्दन ) अंजली पत्नी संजीव कुमार ,(ससुर) कंचन लाल पुत्र उत्तम कुमार ,( नन्दोई) संजीव कुमार पुत्र धारा सिंह ने एक राये होकर कमरे में बन्द कर मार पीट कर पुराने ही कपड़ो में धक्के मार कर घर से निकाल दिया ।
और तीन लाख रुपये की माँग करने लगे कहाँ अपने पिता से रुपये लेकर नहीं आई तो घर वापस नहीं आना अन्यथा तुझे जान से मार देगें ।
इस दौरान उसके माता-पिता ने कई बार उसके ससुराल वालों को समझने का प्रयास किया । लेकिन वह नहीं माने और विवाहिता तब से अपने मायके में रह रही है।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, नन्द, नन्दोई सहित पाँच पर मुकदमा दर्ज किया गया है।