रिपोर्ट-सूरज सागर।
आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा आंवला के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में
भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अंकित मौर्य रहें। अंकित मौर्य ने बताया कि
माननीय प्रधानमन्त्री जी ने G20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवाशक्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए जो संदेश दिया है ,उसके प्रति जागरूकता हेतु सरकार के प्रयासों से युवाओं से सम्बंधित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है,जो कि उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में होगा ,सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 350-400 Y20 चौपाल और ई-चौपालों का आयोजन होगा जिसमें 100-200 प्रभावशाली युवा शामिल होंगे ।सम्पूर्ण प्रदेश में यह कार्यक्रम 10 अप्रैल तक सम्पन्न होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी होंगे।
राजू उपाध्याय ने बताया कि सामाजिक न्याय सप्ताह के निमित 7 अप्रैल को आंवला जिले के सभी 16 मंडल में स्वास्थ शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिला महामंत्री घनश्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकुर मौर्य, नीटू पटेल, पन्ना लाल पाल, नरेश वर्मा, अमित उपाध्याय, प्रदीप कठेरिया, शिवम् वर्मा, तपन गुप्ता, रौनक वर्मा,धर्मवीर राठौर,प्रांशु सिंह, मडल अध्यक्ष पुखराज सिंह, रंजीत गुर्जर,प्रदीप सिंह, शिवेक, राजेश, अतुल, रामफूल, प्रदीप वर्मा,विशाल प्रताप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।