हल्के शोर-शराबे के बीच क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न सदस्यों ने रखे अपने- अपने विचार।

संवाददाता -सूरज सागर

मझगवां/आंवला। आज मझगवां ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा केंद्र व राज्य सरकार की विभागीय महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे कृषि विभाग ग्रामीण पेयजल स्वच्छता योजना पशुपालन स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी पुष्टाहार शिक्षा योजना में छात्रवृत्ति सहकारिता विभाग के प्रति किसानों को जागरूक करने के विषय पर भी चर्चा हुई गैनी ग्राम पंचायत से बीडीसी सदस्य उमाशंकर कश्यप ने आंगनबाड़ी पर पुष्टाहार ना बांटने ब्लॉक में कोई सुनवाई ना होने का आरोप लगाया अलीगंज से क्षेत्र पंचायत सदस्य पति नाजिर ने कहा कि गांव में हमारी बात सफाई कर्मचारी भी नहीं सुनता हफ्ते या 15 दिन में 1 दिन सफाई कर्मचारी को क्षेत्र पंचायत सदस्य के कहने से सफाई करनी चाहिए गांव में वही क्षेत्र पंचायत सदस्य पति हीरालाल ने अपनी बात रखते हुए ब्लॉक में अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठाया बैठक में कृषि विकास सिंचाई विभाग पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी एवं पुष्टाहार शिक्षा योजना और सहकारिता विभाग के प्रति किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से चर्चा हुई ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा अभी जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को काम नहीं मिला उसने हाथ उठावाते हुए कहा आप आज ही लिखकर अपने अपने प्रस्ताव दीजिए बहुत जल्दी आप लोगों के भी काम करा दिए जाएंगे हमारी मंशा है कि प्रत्येक सदस्य को काम मिले इसके साथ ही प्रमुख जी ने कहा ब्लॉक में किसी भी सदस्य को कोई परेशानी है या किसी की शिकायत करनी है वह हमें लिखकर दे कार्यवाही हम जरूर करेंगे इस मौके पर उपस्थित रहे ब्लॉकबस्टर के अधिकारी बिथरी विधायक के प्रतिनिधी व क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान उपस्थित रहे मंच का संचालन एडीओ पंचायत सहायक हेमंत श्याम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page