ब्यूरो रिपोर्ट सनसनी खबर 24
बरेली। मामला थाना विशारतगंज गंज क्षेत्र के एक गांव का है जहां पर एक विधवा महिला अपनी नाबालिक लड़की को बरामद व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है आज महिला ने तपस्वी विजय देव नाथ महाराज की अगुवाई में बरेली एसएसपी को एक शिकायत पत्र देकर लड़की की बरामदगी व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है महिला ने बताया उसी के गांव का एक पूर्व प्रधान का भतीजा मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट थाना बिशारतगंज में दर्ज कराई है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लड़का पक्ष के लोग नाजायज दबाव बना रहे हैं समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं योगी विजय देवनाथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय देव नाथ ने बताया इस पूरे घटनाक्रम में थाने के दरोगा महिपाल सिंह यादव आरोपीऔ को शरण दे रहे है मीठी मीठी बातें कर रहे हैं जानपूछ कर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं इस दरोगा की बहुत शिकायतें आती हैं क्षेत्र में चर्चा है सारे गलत काम यही दरोगा करा रहा है एसएसपी से शिकायत की है अगर बिटिया को न्याय नहीं मिला तो हम अपने समर्थकों संग एसएसपी ऑफिस या थाने में आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे