दबंगों ने युवक पर हमला कर किया लहूलुहान जिलाअस्पताल में भर्ती।

बरेली।जनपद बरेली के कस्बे नबाबगंज के मोहम्मद आसिफ के पुत्र मोहम्मद अमान शनिवार शाम अपनी दुकान पर बैठे थे तभी मोहल्ला कहांरान बस्ती के सखावत पुत्र सोनू से उसकी नोकझोंक हो गई ।लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों को अलग अलग कर दिया था।

आरोप है कि जब अमान घर चला गया तो मोहम्मद यूसुफ रियासत के पुत्र मोहम्मद इरफान लियाकत के पुत्र मोहम्मद किफायत मोहम्मद ओवैस और मोहम्मद बिलाल और सोनू सभी ने मिलकर उसकी लाठी-डंडों और धारदार हथियार से बुरी तरह से बार किया जिससे वह लहूलुहान हो गया। पिटाई से उसका सर भी फट गया । थाने में घटना की तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया घायल अमन का नगर के एक अस्पताल में मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद सर में गंभीर चोटें होने की वजह से घायल को बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामूली बात को लेकर नोकझोंक हुई थी जिसमें उससे कहासुनी पर बहुत बात आगे बढ़ गई और उस घटना को ऐसे करके अंजाम दिया गया। पुरानी रंजिश मान कर ऐसा किया और जान से मारने की धमकी दी जिसमें युवक के खिलाफ पहले से ही थाने में काफी रिपोर्ट दर्ज चल रही है चोरी की जो कि पुराने गैंग कातिया गैंग से जुड़ा हुआ व्यक्ति है मोहम्मद अमान का कहना है कि पुलिस जब घर पहुचीं तो सब दबंग अपने-अपने घर छोड़कर फरार हो
गए।

रिपोर्ट-सूरज सागर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page