नवाबगंज । मुख्य मन्त्री की घरौनी वितरण योजना के तहत आज किसानों को उनके आवासों के स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किए गए । विधायक एम पी आर्य व एस डी एम राजीव कुमार शुक्ला द्वारा ग्रामों फरीदापुर गांगा उर्फ नवादा, बिथरी व दावी खेड़ा के किसानों को घरौनी ( स्वामित्व प्रमाण पत्र ) वितरित किए गए ।
इसके अलावा ग्राम याकूवपुर के किसानों को जिला स्तर पर व ग्राम पंडरी समीप बरौर के चुनींदा किसानो को लखनऊ में मुख्य मन्त्री कार्यालय पर धरौनी वितरित किए गए ।
वास्तव में ग्रामीण आबादी के स्वामित्व के अभिलेख न होने के कारण किसानो को भारी असुविधा होती थी । राजस्व अभिलेखों में पूरे गांव की आबादी सामूहिक तौर पर एक ही खाते व गाटे में दर्ज होती है और किसानों के पास स्वामित्व के कोई कागज नही होते हैं। सीएम योगी ने किसानों की इस समस्या के निदान के लिए घरौनी योजना आरम्भ की थी जिसके तहत ड्रोन से ग्रामीण आबादी का मैप तैयार कर आवासों की पैमाइश व गणना की जाती है । नवाबगंज तहसील इस मामले में अग्रणी रही और सभी ग्रामों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया । इसी क्रम में स्थानीय से लेकर लखनऊ सी एम स्तर तक धरौनी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
जिला बरेली से संवाददाता अखलाक अंसारी की रिपोर्ट