संवाददाता सूरज सागर
आंवला। 126 विधानसभा आँवला की मासिक बैठक जैन मंदिर रामनगर में सम्पन्न हुई।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिवचरण कश्यप जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली रहे।
बैठक में उन्होंने पी.डीए पर चर्चा करते हुए सबसे एकजुट होने का आग्रह किया और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का आग्रह किया ।
पंडित आर.के शर्मा पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी गाँव गाँव जाकर पार्टी का प्रचार करेगी और 2027 में प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर विजेंद्र यादव विधानसभा प्रभारी ने सबसे वोट बनवाने की अपील की।
इस अवसर पर डा.इंद्रपाल यादव, अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य,सतेन्द्र सिंह जिला सचिव, जगन्नाथ सिंह, सुनील लोधी, मशकूर अहमद, सब्बीर हाफिज जी, बी.डी वर्मा,
विकार अली, रमादीन सागर, पदम सिंह,आलोक यादव, विश्वास लोधी, फहीम, राजपाल सिंह, तुलाराम मौर्य, राजेश यादव आदि समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।