संवाददाता सूरज सागर
आंवला। कांग्रेस पार्टी के आंवला क्षेत्र में मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले जिला महासचिव व बिथरीचैनपुर विधानसभा के प्रभारी सूर्य गांधी पाठक(65) का कल अचानक घर पर ही निधन हो गया इससे पहले आठ महाने पूर्व इनकी पत्नी का भी निधन हो गया था उनके निधन की खबर सुनकर परिवार सहित कांग्रेस पार्टी में भी शौक की लहर दौड़ पड़ी उसने पार्थिव शरीर के अन्तिम दर्शन करने वालो की लम्बी लाईन लगी रही वह अपना भरापूरा परिवार भी छोड़ कर चले गए परिवार में तीन बेटे तीन बेटियां हैं श्री गांधी जी के पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार गांव में ही चार बजे रीति-रिवाज के साथ हुआ मृतक के बड़े बेटे ने बताया दसवां संस्कार 17-11-2023दिन शुक्रवार तेरहवीं 18-11-2023दिन शनिवार को होगी जिलाध्यक्ष ने बताया गांधी जी के निधन से आंवला में संगठन को बड़ी हानि हुई है गांधी जी एक कुशल वक्ता थे और संगठन में अपनी मजबूत पकड़ रखते थे इस मौके पर इस मौके पर परिजनों सहित कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी तमाम कांग्रेसीजन व आसपास के काफी लोग उपस्थित रहे।