सूरज सागर सनसनी खबर 24
बरेली।दिनांक 20.01.2022 को थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री संजीव गर्ग की हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना फतेहगंज पश्चिमी पर मु0अ0सं0 26/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है । जिसमें सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन उपरान्त घटना में शामिल सदिग्धों की फोटो प्राप्त की गयी है । उपरोक्त सीसीटीवी से प्राप्त फोटो को पूर्व में पहचान हेतु अधिक से अधिक मीडिया ग्रुप/सोशल मीडिया में शेयर कराया गया था। उपरोक्त फोटो को डेवेलप करने पर संदिग्ध अभियुक्तों का स्केच बनाया गया है ।फोटो की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा एवं फोटो की पहचान करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा । निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर कॉल/वाट्सएप के माध्यम से सूचित कर सकते हैं ।
- 9454403090 – प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली ।
- 9454401327 – क्षेत्राधिकारी मीरगंज, जनपद बरेली ।
- 9454401033 – पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बरेली ।
- 9454400260 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली ।