दोनों मौसेरी बहनों की हालत नाजुक, दवा लेकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा मौके पर ही मौत घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
देवरनियाँ । दवा लेकर लौट रहे, युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला।
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि साथ में मौजूद उसकी मौसेरी बहनें माला देवी , वियोला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दोनों बहनों का अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
गाँव में मसरा सन्नाटा देवरनियां कोतवाली क्षेत्र हल्का नम्बर चार की ग्राम पंचायत चठिया निवासी 19 वर्षीय नितिन पुत्र विजय पाल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
सोमवार की देर रात्रि वह अपनी दो मौसेरी बहनों माला देवी 32 वर्ष, बियोला देवी की उम्र 19 वर्ष को दवा दिलाने के लिए पास के कस्बा मुडिया जागीर गया था।
तीनों लोग बाइक से वापस घर लौट रहे थे । तभी देवरनियां विद्युत उपकेन्द्र ग्रेट के सामने बहेड़ी की तरफ से एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।हादसे मे दोनों बहनें बियोला देवी , माला देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मगर पुलिस आधा घन्टे बाद मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया ।
जबकि बहनों की हालत गंभीर बनी हुई है । और उनका इलाज जारी है।
उधर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर बरेली पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।सूचना मिलते ही परिजन पोस्ट मार्टम हाउस पहुंच गए।
नितिन की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने बताया कि नितिन परिवार का इकलौता बेटा था । और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी । और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।