बरेली/फतेहगंज पूर्वी- थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बनियान में गोकशी का कार्य लोगों के द्वारा लगातार किया जा रहा है।पुलिस द्वारा कई आरोपितों को पकड़ने के बावजूद यह कारोबार बंद नहीं हो रहा है।
बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बनियान में गश्त पर गई पुलिस को अनिल गुप्ता के खेत में एक बैल का कंकाल देखने को मिला। जिस पर पुलिस में उस कंकाल को गड्ढे में दफन करवा दिया और उसके बाद पुलिस ने गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बुधवार को ही देर रात शाहपुर बनियान ग्राम में मुखबिर की सूचना पर दबिश की तैयारी की।एक खेत में 7 गोकशी करने वाले लोग एक अन्य गोकशी की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने कासिम पुत्र गुल खा, छोटे खां पुत्र नवी शेर,शरीफ खा पुत्र वली खा निवासी मेवा सफरापुर थाना फरीदपुर व इम्तियाज़ पुत्र फिदा हुसैन, रिजवान हुसैन पुत्र शकरुद्दीन, मोविनुद्दीन पुत्र बकरूद्दीन, जाहिद पुत्र उमरान शाह निवासी शाहपुर बनियान थाना फतेहगंज पूर्वी को पकड़ लिया।
जिनके पास से चाकू, रस्सी गड़ासा आदि चीजे भी बरामद हुई। पुलिस टीम में दारोगा कृष्णावतार, विजय कुमार, दिनेश कुमार सिंह व हमराही कुलविंदर राठी, महेश कुमार, शकील अहमद, मोनिका, संजू व चालक नरेंद्र कुमार मौजूद रहे। जिसके बाद पुलिस सभी को थाने ले आई और पूछताछ करती रही।देर रात पुलिस के द्वारा सातों आरोपितों के खिलाफ गोकशी के आरोप में मुकदमा लिख सातों को गुरुवार को जेल भेज दिया है।
थाने के पास लगा रहा परिजनों का जमावड़ा-पुलिस द्वारा जब सातों आरोपितो को जेल भेजा जा रहा था।तब थाने के पास उनके परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ था। वहीं कुछ लोग थाने के अंदर ही बैठ गए थे, उनका कहना था कि पुलिस उनके लोगों को बिना वजह के उठा लाई है।
गौ रक्षा संघ ने किया थाना प्रभारी को सम्मानित – गुरुवार देर शाम गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा थाना प्रभारी मनोज कुमार को गोकशी को रोकने बा गौ तस्करों को पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया।गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ता विनोद राठौर ने बताया कि थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा गौ सेवा में यह बहुत ही बड़ा योगदान है इसी तरह हर जगह पुलिस को ऐसे ही काम करना चाहिए।
थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि यह लोग बड़े स्तर पर गोकशी करते हैं। पुलिस की इनको काफी समय से तलाश थी। आज यह लोग पुलिस के हत्थे चढ़े है।
संवाददाता उत्तम शंखधार ।