रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया
बहेड़ी। शुक्रवार को विधानसभा सदन में बहेड़ी के सपा विधायक अताउर्रहमान द्वारा क्षेत्र के कुछ मुद्दे उठाए गए थे। जिसमें नगर पंचायत फरीदपुर के दो मुद्दे सरकारी अस्पताल में डॉक्टर न होने का, दूसरा आईटीआई कॉलेज बंद पड़े होने का शामिल था।
विधायक ने सदन में कहा था की नगर पंचायत फरीदपुर में एक सरकारी अस्पताल संचालित हो रहा है । जिसमें किसी डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण मरीज को वापस लौटना पड़ता है।
वहीं सपा शासन काल में बनवाए गए आईटीआई कॉलेज को अभी तक शुरू नहीं कराया गया है ।

अगर वह चालू हो जाए तो क्षेत्र के बच्चों को रोजगारपरक कोर्स करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके संबंध में नगर पंचायत फरीदपुर की अध्यक्ष धर्म देवी ने विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों को गलत बताया है।
नगर पंचायत की अध्यक्ष धर्मा देवी ने बताया कि नगर पंचायत में संचालित सरकारी अस्पताल पूर्ण रूप से चल रहा है । जिसमें डॉक्टर एके वर्मा, सीएचओ वविता परिहार व एएनएम नजरुम वर्तमान में तैनात है।
जिनके द्वारा प्रतिदिन मरीजों को देखकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा हैं। वहीं दूसरे मुद्दे के संबंध में उन्होंने बताया कि सपा शासन काल में जो आई टी आई कॉलेज बनवाया गया था ।
जिसका निर्माण कार्य अधूरा था के संबंध में पीलीभीत बरेली सांसद व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पूरा करने के लिए आई ई एस संस्था को धनराशि उपलब्ध कराई है। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराकर जुलाई से कक्षाएं शुरू होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री व सांसद जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा में विकास को ध्यान में रखते हुए एक और आई टी आई कॉलेज की स्वीकृति प्रदान कराई है।
वहीं केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड बरेली से 53 सड़कें के स्वीकृत कराई हैं जिनका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सपा विधायक जनता का ध्यान भटकने के लिए इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं।