तेज रफ्तार आ रही कार ने किसान को कुचला,मौके पर ही मौत।

सनसनी खबर 24

बरेली । पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही कार ने खाद बो रहे एक किसान को कुचल दिया । जिससे उसकी घटना स्थत पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया ।
नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर वासी तिलकराम का पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजा बाबू (40) आज अपराहन 3 के लगभग अपने खेत में खाद बो रहा था उसने अपना खाद का कट्टा सड़क के किनारे रख दिया था । झोली में खाद समाप्त होने पर राजेन्द्र कट्टे से खाद लेने आया और कट्टे से झोली में खाद लौट ही रहा था कि पीलीभीत की ओर से तेज गति से आ रही अल्टो कार सं0 यू पी25 बी एल0720 ने रांग साइड में पहुंच उसे कुचल दिया । किसान को कुचलते हुए कार पेड़ से टकरा कर वहीं फंस गई । आसपास खेतों में मौजूद किसानों ने कार चालक महानगर के परसा खेड़ा वासी जाहिद के पुत्र जुबैर व उसके साथी दिलशाद को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी l घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और शव को विच्छेदन हेतु भेज दिया ।
घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और बीसियों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । मृतक के दो पुत्र19, 15 व दो पुत्रियां 17 व10 वर्षीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page