सनसनी खबर 24
गांववासियों का आग बना सहारा आग को सुरक्षा कवच समझ कर आग के समीप बैठ रहे ग्रामीण!!
लगतार अलग अलग सरेह में लोगों को दिखाई दे रहा बाघ!!
मामला रामनगर प्रखंड के सोनखर पंचायत के शिवपुर कॉलनी सरेह की हैं। जहां अलग अलग जगहों पर बाघ दिखने का मामला प्रकाश मे आया है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हैं। ग्रामीणों के द्वारा गांव के सरकारी विधालय के समीप सरेह में गन्ने के खेत के पास देर शाम को बाघ नजर आया तो किसी को पचांयत के बंजरीया गांव के पास नजर आया। वन विभाग के कर्मी पग – मार्ग के तलाश कर रही है।