संवाददाता गौरव शंखधार
बदायूं। आज दिनांक 15 जुलाई 2023 दिन शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत की दो दिवसीय बैठक प्रथम बार जिला बदायूं में पर्ल बैंकट हॉल पर हुई प्रांत मंत्री अनुज कुमार सिंह जी ने बताया की 25 जिलों से आए पदाधिकारियों ने राष्ट्रवाद, धर्मांतरण और लव जिहाद के अलावा संगठन विस्तार पर चर्चा की बैठक में करीब 300 पदाधिकारी उपस्थित रहे केंद्रीय संयुक्त मंत्री माननीय कोटेश्वर जी ने दीप प्रज्वलन कर एवं श्री राम जानकी दरबार, भारत माता का पूजन-अर्चन कर बैठक का शुभारंभ किया. बैठक में छह महीने में किए गए कार्यों की समीक्षा और अगले छह महीने के कार्यों की तैयारी पर चर्चा हुई । इसमें प्रांत के सभी ग्रामों में विहिप की ग्राम समितियों का गठन, मठ-मंदिरों की सुरक्षा व संरक्षण, हिंदू कन्या रक्षा, लोभ-लालच देकर हिन्दुओं का धर्मांतरण कराने, लव जिहाद पर पूर्ण रोक लगाने, गौशालाओं की समुचित निगरानी, मठ-मंदिरों का ठीक से संचालन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया । कोटेश्वर जी ने बताया आजकल लव जिहाद से आगे बढ़कर गेम जिहाद हावी हो रहा है जिसमें एक ऐसा गैंग एक्टिव है जो पहले गैर मुस्लिम लड़कों को हराता है, फिर गेम जीतने के लिए उनसे कुरान पढ़वाता है। कुरान पर भरोसा कायम हो जाए, इसलिए ये गैंग खुद हल्का खेलकर इन लड़कों को जितवा देता है। यहीं से ब्रेनवॉश और धर्मांतरण का खेल शुरू होता है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी ने बताया रामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बजरंग दल देशभर में शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा। युवाओं को धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरूआत 30 सितंबर से होगी, समापन 14 अक्तूबर को होगा।