सफाई कर्मचारी ने ग्राम विकास अधिकारी पर थप्पड़ मारने का लगाया आरोप। सफाई कर्मचारी बैठे धरने पर।
संवाददाता सूरज सागर आंवला बरेली
आँवला। मामला जनपद बरेली के विकासखंड मझगवां का है।सफाई कर्मचारी सुरेंद्र ने ग्राम सचिव हेमंत श्याम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह वर्तमान में विकासखंड मझगवां के गोजा खेड़ा गांव में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है लेकिन ब्लॉक मुख्यालय पर कोई चौकीदार की तैनाती ना होने के कारण खंड विकास अधिकारी ने उसकी ड्यूटी ब्लॉक मुख्यालय पर लगा रखी है।

सफाई कर्मचारी सुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि वह कल शाम करीब 7:00 बजे ड्यूटी पर था तभी सचिव हेमंत श्याम नशे की हालत में वहां पहुंचते हैं और गाली देते हुए उसे मारने पीटने लगते हैं उस समय मौजूद सचिव के असिस्टेंट विकास व राजेश ग्राम प्रधान जलाल नगर ने बीच- बचाओ कराया।
वही ग्राम सचिव हेमंत श्याम से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह झूठे हैं उन्होंने सफाई कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ब्लॉक में जो भी आए दिन चोरियां होती रही हैं वह सफाई कर्मी सुरेंद्र की सह पर होती हैं।
खंड विकास अधिकारी मझगवां- “मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उस पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी”
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया है।