बरेली/फतेहगंज पूर्वी-थाना क्षेत्र के गांव निबड़िया में शनिवार को तड़के हरी घास की तलाश में एक आवारा गौवंश पशु का पैर तालाब में फिसलने से गौवंश तलाब में जा गिरा।जिससे गौवश पानी भरे तालाब में गोते खाने लगा।वही जब गौवंश को ग्रामीणों ने देखा तो।मामले की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी।घटनास्थल पर पहुचे ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र पाल ने निराश्रित गौवंश को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी।जिसके बाद जटिल प्रयासों से अन्य ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से गोवंश को तालाब से सकुशल बाहर निकाला गया।तालाब से निकलते गौवंश झटपटा कर भाग निकला।वही राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राठौर ने ग्राम प्रधान की सराहना की और ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता उत्तम शंखधार।