रिपोर्ट -कमलजीत सिंह देवरनिया
बहेड़ी। कोतवाली बहेड़ी के गांव आखा व हाल निवासी मोहल्ला वल्लभनगर पीलीभीत के ओमप्रकाश पुत्र दुलीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका मकान मोहल्ला केशव पुरम कस्बा बहेड़ी में है ।
जिसकी लंबाई 90 फीट तथा चौड़ाई 15 फिट है वह इस मकान में एक बटे दो भाग का मालिक है ।
वही मकान के आधे भाग का मालिक उसका भाई रामचंद्र है। दोनों भाइयों के नाम बनाना है। ओमप्रकाश का आरोप है, कि उसके भाई रामचंद्र ने अपना हिस्सा अपने बेटे राहुल को दे दिया है ।
और अब भाई इस मकान में रहता है । तथा उसके हिस्से में ताले पड़े हुए हैं । ओम प्रकाश वर्तमान में इस समय पीलीभीत में रहता है। घटना बीते 27 जनवरी की है ।
उसके भाई रामचंद्र व उसके पुत्र राहुल ने उसके मकान की गैलरी का ताला तोड़कर उसमें रखे समान तीन कुंटल सरिया, व चार कट्टे सीमेंट के चोरी कर लिए। जब मैं दूसरे दिन 28 जनवरी को अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके मकान के ताला टूटे हुए हैं ।और सामान चोरी हो चुका है ।
जब उसने इस बाबत राहुल से पूछा तो वह उसे गालियां देने लगा । और झगड़े पर आमादा हो गया। ओम प्रकाश ने कार्रवाई हेतु पुलिस को तहरीर दी । लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ओमप्रकाश का आरोप है, कि उनके भाई का बेटा राहुल दुकान में मांस बनाकर खिलाने का काम करता है ।तथा अपनी दुकान में शराबियों को शराब भी पिलाता है।
,,,,, इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी कराकर कार्रवाई की जाएगी।