रिपोर्ट सूरज सागर
बरेली। प्रदेश सरकार के आव्हान पर बेसिक शिक्षा विभाग की विद्यालयों को सुंदर एवं आकर्षक बनाने हेतु चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम एवं शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु चल रहे निपुण कार्यक्रम में जनपद बरेली के भोजीपुरा ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों में एक प्रतिस्पर्धा की झलक दिखाई देने लगी है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री शीतल श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों एवं अगुवाई में कंपोजिट विद्यालय बिलवा द्वारा अत्यंत ही उत्कृष्ट कार्य किया है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री झंडू लाल भारती जी ने बताया की कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में समस्त कमरों एवं बरामदे में टाइल्स, पुट्टी ,आकर्षक पेंटिंग, दिव्यांग शौचालय ,अत्यंत सुंदर बाला पेंटिंग ,समरसेबल, किचन सेट आदि का निर्माण देखते ही बनता है। विद्यालय में कुल 8 कमरों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की संख्या ढाई सौ से अधिक है।

साथ ही बच्चों को तकनीकी ज्ञान हेतु प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टीवी के माध्यम से देश विदेश की सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। विद्यालय का समस्त स्टाफ बच्चों को नई नई गतिविधियों द्वारा निपुण बना रहे हैं ।बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उनके खेलकूद एवं योगा जैसे गतिविधियों पर भी नियमित रूप से पूरा ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चे स्वस्थ एवं बुद्धिशाली बन सके । बच्चों को मिड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत पौस्टिक भोजन एवं फल ,दूध इत्यादि नियमित रूप से दिए जाते हैं। विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने में ग्राम प्रधान श्री लखपत यादव एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा भी अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया ग्राम वासियों द्वारा सरकार की इस पहल की अत्यंत ही प्रशंसा की गई है।
