राजकीय इंटर कालेज मे बङा बवाल बाहरी लङको ने छात्रों के साथ मारपीट व कॉलेज में की तोड़फोड़।

सूरज सागर सनसनी खबर 24

बरेली। छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा गुरुवार को स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज में बड़े बवाल में तब्दील हो गया। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने बाहर से अपने कुछ साथियों को बुलाकर क्लासरूम में घुसकर परीक्षा दे रहे दूसरे गुट के छात्रों को खूब निर्ममता पूर्वक पीटा। छात्रों ने कॉलेज में खूब तोड़फोड़ की। छात्रों के उत्पात को देख सहमें शिक्षकों ने हल्का बल प्रयोग करने का प्रयास किया किंतु उत्तेजित छात्रों के रूद्ररूप के आगे किसी की एक न चली। प्रधानाध्यापक के निर्देश पर चपरासी ने मुख्य द्वार पर ताला डालकर पुलिस को सूचना दे दी इसी बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। कॉलेज पहुंची पुलिस को क्लास रूम में चारों तरफ खून बिखरा मिला। मारपीट में ग्यारहवीं के 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 3 छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री राम ने बताया कि 3 दिन पूर्व 11वीं के छात्र आलोक एवं जुनैद में किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसे शिक्षकों ने शांत करा दिया था। गुरुवार को सुबह 9:00 बजे अर्धवार्षिक परीक्षा के अंतर्गत ग्यारहवीं का विज्ञान का पेपर होना था कि इसी दौरान आलोक और जुनैद एक बार फिर आपस में भिड़ गए। किसी तरह झगड़ा शांत कराया गया किंतु सुबह करीब 9:30 बज कुछ बाहरी लड़के क्लासरूम में घुस आए और जुनेद व उसके गुट के छात्रों को पीटने लगे। छात्रों की चीख-पुकार व पूरे कॉलेज में कोहराम और भगदड़ मच गई। छात्रों की तोड़ फोड़ के बीच मुख्य द्वार पर ताला डाल दिया। इधर हमलावर छात्रों को जब पता लगा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है तो छात्रों ने ईट-पत्थर मारकर मुख्य द्वार में लगा ताला तोड़ डाला और मौके से फरार हो गए। एसआई महावीर सिंह ने बताया कि मारपीट में पड़ोस के जलालगंज गांव के निहाल खान के पुत्र जुनैद और इसी गांव के छात्र जीशान को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page