रिपोर्ट-सूरज सागर
एंबुलेंस में फिर गूंजी किलकारी। उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस कि जीवन रक्षा करने में सफल रही। आंवला के गांव अखा निवासी श्रीमती कुसमा देवी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। महिला के पति लल्लू राम ने 102 पर कॉल किया जैसे ही सूचना मिली 102 के पायलट शिव कुमार और ईएमटी दयाशंकर बिना समय गवाएं 15 मिनट के अंदर उनके घर पहुंचे। अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ती हुई देख कर 102 एंबुलेंस के ईएमटी ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक पर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इस संबंध में जिला प्रभारी श्री महादेव प्रसाद ने बताया कि 108/102 एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा है और जैसे ही कॉल सेंटर से एंबुलेंस को सूचना दी गई यह बिना समय गवाएं पेशेंट के पास पहुंच गए जिला प्रोग्राम मैनेजर सूर्यमणि उपद्द्याय ने बताया कि एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी किसी भी इमरजेंसी मेडिकल परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित होते हैं जांच करने पर पता चला जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें सीएससी मझगवा में भर्ती करवाया गया है। जच्चा के परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है। उन्होंने एम्बुलेंस स्टाफ और “EMRI GREEN HEALTH SCERVICE” को भी धन्यवाद् दिया।